ओ लेवल प्रोजेक्ट की guidelines, format, topics के बारे में और सीखेंगे की कैसे direct छात्र अपना ओ लेवल प्रोजेक्ट बना सकते हैं और कैसे वे उस ओ लेवल प्रोजेक्ट को NIELIT में जमा कर सकते हैं?
O level project से सभी questions का answers
O level course के direct students का project होता है या नहीं?
O level project performa कैसे fill करते है?
O level project किस topic पर बनाना होता है और कितने pages का?
O level project hard copy में बनाना होता है या soft copy में?
O level project के लिए guide किसे बनाये?
O level project कब submit कर सकते है?
O level project को किस address पर send करना होता है?
ओ लेवल प्रोजेक्ट के कोई भी mark assigned नहीं किए गए हैं, लेकिन जब तक आप अपना प्रोजेक्ट सबमिट नहीं करते हैं तब तक आपके ओ लेवल सर्टिफिकेट इश्यू नहीं होंगे। तो ओ लेवल प्रोजेक्ट सबमिट कर्ण जरुरी है।
जो छात्र किसी भी संस्थान से O स्तर के कोर्स करते हैं, उनके प्रोजेक्ट को NIELIT में प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी संस्थान की होती है, इसलिए संस्थान के छात्रों को O स्तर परियोजना को लेकर कोई काम खुद से नहीं करना पड़ता है।
लेकिन वे छात्र जिनके पास ओ लेवल कोर्स के लिए डायरेक्ट अप्लाई किया हुआ है, उनके लिए ओ लेवल प्रोजेक्ट की सभी गाइडलाइंस को खुद से फॉलो करना होता है और प्रोजेक्ट से संबंधित सभी काम को खुद से ही करना होता है।
O Level Project किस Topic पर बनाना होता है और कितने Pages का?
O level course के चारों subjects में से किसी भी subject में से किसी भी topic पर आप 5 से 10 pages का आप O level project बना सकते हैं लेकिन O level project के लिए सबसे best subjects Internet Technology and Web Design (M2-R4) और Programming and Problem Solving through C (M3-R4) हैं.
अगर आप M2-R4 subject को follow करके project बनाओगे तो आपको HTML को use करके एक 4-5 web pages की एक site design करनी होती है और अगर आप M3-R4 subject को follow करके project बनाओगे तो आपको C programming में 15-20 programs बनाने होते हैं. Project ki Hard copy NIELIT ko send nhi karni hoti h.प्रोफार्मा पेज के बाद अपने प्रोजेक्ट गाइड के स्वयं सत्यापित योग्यता प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करना होता है। इसके बाद आपको NIELIT HQ पर भेजना होता है।
कुछ subject like वर्चुअल शॉपिंग, वेब ब्राउजर, किसी भी वेबसाइट जैसे यात्रा के लिए bna sakte ho, संस्थान से संबंधित or restaurants आदि par आप project bna sakte ho ।
O Level Project कैसे बनाये?
O level project file का सबसे पहला page Proforma of the Project Completion Certificate का होता है और ये project proforma आपको NIELIT की site से ही download करना होता है और नीचें link दिया है जिसपर click करके आप proforma को download कर सकते हो.
इस प्रोफार्मा पर आपको अपना ओ लेवल प्रोजेक्ट का शीर्षक, अपना एनआईईएलआईटी पंजीकरण नंबर, अपना नाम, हस्ताक्षर और अपने प्रोजेक्ट गाइड का नाम, हस्ताक्षर लिखना होता है। यह प्रोफार्मा पेज के बाद अपने प्रोजेक्ट गाइड के स्वयं सत्यापित योग्यता प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करना होता है। इसके बाद आपको NIELIT HQ पर भेजना होता है।
O Level Project के लिए Guider
ओ लेवल प्रोजेक्ट को किसी गाइड के तहत मेकिंग होता है यानी कोई ऐसा व्यक्ति जिसने बी लेवल, बी.टेक (सीएस), एमसीए या उनके समकक्ष / उच्च योग्यता हो।
इसलिए प्रत्यक्ष छात्र को अपना गाइड भी खुद से ही ढूंढना होता है तो इसके लिए अपने घर के आसपास कोई भी ऐसा दोस्त, शिक्षक या व्यक्ति जिसके पास ये डिग्री या प्रमाण पत्र हो उसे आप अपना गाइड बना सकते हैं।
ओ लेवल प्रोजेक्ट गाइड को प्रोजेक्ट प्रोफार्मा पर अपने हस्ताक्षर करने होते हैं और इसके अलावा उसे अपनी योग्यता की अंतिम वर्ष की अंकतालिका और डिग्री की फोटोकॉपी भी हस्ताक्षर द्वारा संलग्न करनी होती है।
O Level Project कब और कहाँ Submit (Send) करना होता है?
जब आप अपने ओ लेवल कोर्स के सभी थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल एग्जाम दे दे तो उसके बाद आप ओ लेवल प्रोजेक्ट को सबमिट करें। ओ लेवल प्रोजेक्ट सबमिशन टू यू प्रोजेक्ट को NIELIT मुख्यालय भेजना होगा।
NIELIT Bhawan, Plot No 3, PSP Pocket, Sector-8, Dwarka, New Delhi
प्रोजेक्ट स्वीकार होने में लगभग 1 महीने लग जाता है और प्रोजेक्ट एक्सेप्ट में ही आपका NIELIT डैशबोर्ड में प्रोजेक्ट सबमिट का नोटिफिकेशन आपको शो हो जाएगा और उसके 1-2 महीने बाद आप ओ लेवल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Update News About O Level Project Submission
Career Bodh suggestion ये ही आप project ready कर लीजिये और सभी documents जैसे की project proforma, guide education certificate और project file के साथ NIELIT HQ जाये और अपना project उन्हें submit कर दें. वो आपसे सिर्फ project proforma, guide education certificate ले लेकिन यह भी हो सकता है कि वह आपकी परियोजना की फाइल को देखने के लिए केवल मांग कर सके।
Post By Rajesh Singh
Hello gyanians, मेरा नाम राजेश सिंह है और मेरा संस्थान "कैरियर बोध शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान" ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश भारत में है। मैंने MCA in 2009 me passed kiya h and seven years IT Company me job bhi ki hai and m IT field me job bhi provide karba ta hu. If anyone interested in Job Call me 9555593818
O Level Project only RS 500 by Rajesh Sir from Career Bodh Sansthan. Interested candidates contact on my what's app no 9555593818 .
Hello O Level Students, If you have any problem related O Level Project, comment me.