top of page

Current Affairs April 2020


Que.1:किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के कानूनी सेवा प्राधिकरण ने उन वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने और उनकी सुविध हेतु जो अकेले रहते हैं और बाहर जाने में असमर्थ हैं के लिए ‘सर्व-द-सीनियर्स इनिशिएटिव’ के तहत एक हेल्पलाइन शुरू की है?

· A) चंडीगढ़ · B) छत्तीसगढ़ · C) जम्मू और कश्मीर · D) हिमाचल प्रदेश · E) उत्तराखंड

Que.2: प्रख्यात व्यक्तित्व उषा गांगुली का हाल ही में निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबद्ध थीं?

· A) रंगमंच · B) राजनीति · C) पत्रकारिता · D) खेल · E) शिक्षा

Que.3: किस देश ने चिकित्सा और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को वैध बनाया है?

· A) यमन · B) लेबनान · C) ओमान · D) ईराक · E) मिस्र

Que.4: कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान किस राज्य सरकार ने अपनी सरकार के ‘सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान’ के तीसरे संस्करण को मंजूरी दी है?

· A) उत्तर प्रदेश · B) गुजरात · C) राजस्थान · D) मध्य प्रदेश · E) पश्चिम बंगाल

Que.5: किस हेल्थकेयर कंपनी की साझेदारी में राजस्थान सरकार ने कोविड -19 से लड़ने के लिए आयु सेहत साथी ऐप लॉन्च किया है?

· A) 1mg · B) मेडकॉर्डर्स · C) 3हैल्थकेयर · D) अड्रेसहैल्थ · E) बेस्टडोक

Que.6: किस शहर के नगर निगम ने एक मोबाइल एप्लिकेशन "सैय्यम" विकसित किया ताकि होम क़ूयरनटाइन किए गए नागरिकों को प्रभावी ढंग से ट्रैक किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे वास्तव में घर में रह रहे हैं?

· A) मुंबई · B) नई दिल्ली · C) चेन्नई · D) पुणे · E) हैदराबाद

Que.7: किस राज्य सरकार ने बीमार लोगों को मुफ्त ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श के लिए "ई-संजीवनी-ओपीडी" शुरू की है?

· A) उत्तर प्रदेश · B) उत्तराखंड · C) हिमाचल प्रदेश · D) राजस्थान · E) गुजरात

Que.8: प्रसिद्ध राजनेता लाईसेनिया क़रसे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे?

· A) सुरीनाम · B) श्रीलंका · C) मलेशिया · D) फिजी · E) मालदीव

Que.9: किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार ने लोक शिकायतों और लॉकडाउन से बाहर निकलने के संबंध में किसी भी समस्या को देखने के लिए सुझाव के लिए एक समिति का गठन किया है?

· A) अमित खरे · B) कपिल देव त्रिपाठी · C) संजय कोठारी · D) पी. अय्यर · E) पीके मिश्रा

Que.10: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोमैग्नेटिज्म (IIG) ने आयनमंडलीय इलेक्ट्रॉन घनत्व, जहां संस्थान स्थित है, की भविष्यवाणी करने के लिए एक वैश्विक मॉडल विकसित किया है?

· A) अहमदाबाद · B) हैदराबाद · C) बेंगलुरु · D) कोयंबटूर · E) नवी मुंबई

Que.11: "हाउ ओनियन गॉट इट्स लेयर्स" नामक पुस्तक को किसने लिखा है?

· A) शशि थरूर · B) अरुंधति रॉय · C) किरण देसाई · D) सुधा मूर्ति · E) विक्रम सेठ

Que.12: निम्न लिखित में से किसने फॉर्मूला वन स्पोर्ट्स चाइनीज़ वर्चुअल ग्रां प्री चैंपियनशिप जीती है?

· A) चार्ल्स लेकलर्क · B) लुईस हैमिल्टन · C) वाल्टेरी बोटास · D) सेबस्टियन वेट्टेल · E) मैक्स वेरस्टैपेन

Que.13: COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए भारत के लोगों के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए मोबाइल एप्लिकेशन का नाम बताएं।

· A) आरोग्य सेतु · B) सेवा सेतु · C) उपचार सेतु · D) आरोग्य सेवा · E) इनमें से कोई नहीं

Que.14: भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग ने टोटल एस.ए. और भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्न में से किसके बीच संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दी है?

· A) अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड · B) कोटक उर्जा प्रा. लि. · C) मोजर बेयर फोटोवोल्टिक लि. · D) टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लि. · E) एमप्लस एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लि.

Que.15: केंद्र सरकार के संशोधित मानदंडों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश का स्थायी निवासी बनने के लिए जम्मू-कश्मीर में रहने वाले व्यक्ति के लिए सीमा क्या है?

· A) 10 वर्ष · B) 12 वर्ष · C) 15 वर्ष · D) 20 वर्ष · E) 22 वर्ष

Que.16: किस अंतरिक्ष एजेंसी ने विशालकाय सौर कण तूफान का अध्ययन करने के लिए सन रेडियो इंटरफेरोमीटर स्पेस एक्सपेरिमेंट (SunRISE) शुरू किया है?

· A) इसरो · B) नासा · C) चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी · D) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी · E) रोसकोसमोस

Que.17: किस राज्य सरकार ने COVID-19 के लिए राज्य में "एक्टिव केस फाइंडिंग कैम्पेन" शुरू किया है?

· A) उत्तर प्रदेश · B) कर्नाटक · C) महाराष्ट्र · D) हिमाचल प्रदेश · E) पंजाब

Que.18: भारतपे ने किस सामान्य बीमा कंपनी के साथ ‘COVID-19 प्रोटेक्शन इंश्योरेंस कवर’ शुरू करने के लिए साझेदारी पर हस्ताक्षर किए?

· A) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड · B) अपोलो म्यूनिच हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड · C) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड · D) एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड · E) इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड

Que.19: किस राज्य सरकार ने ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप PRAGYAAM लॉन्च किया है?

· A) राजस्थान · B) दिल्ली · C) झारखंड · D) बिहार · E) उत्तर प्रदेश


Que.20: निम्न में से किस मंत्रालय ने “कंपनी फ्रेश स्टार्ट स्कीम, 2020” की शुरुआत की है?

· A) वित्त मंत्रालय · B) कारपोरेट कार्य मंत्रालय · C) गृह मंत्रालय · D) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय · E) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

Que.21: ‘श्रीदेवी: द एटरनल स्क्रीन गोड्डेस’ नामक पुस्तक जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बारे में है के लेखक कौन हैं?

· A) अंजुम राजाबली · B) गजल धालीवाल · C) सत्यार्थ नायक · D) जूही चतुर्वेदी · E) राजकुमार हिरानी

Que.22: भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए कोरोनावायरस रिस्क-ट्रैकिंग ऐप को क्या नाम दिया गया है?

· A) कोरोना वॉरियर · B) कोरोना कवच · C) कोरोना ट्रैकर · D) कोविड-19 से सुरक्षा · E) कोविड कवच

Que.23: हिंदू वार्षिक पुरस्कार 2019 से किसे सम्मानित किया गया है?

· A) मिर्जा वहीद · B) संतनु दास · C) अमिताव कुमार · D) सोहिनी बागची · E) A और B दोनों

Que.24: निम्न में से कौन सा देश आधिकारिक रूप से उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के 30वें और सबसे नए सदस्य के रूप में शामिल हुआ?

· A) मोलदोवा · B) स्वीडन · C) उत्तर मैसेडोनिया · D) यूक्रेन · E) इनमें से कोई नहीं

Que.25: विपो की पेटेंट सहयोग संधि (PCT) के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट फाइलिंग में कौन सा देश विश्व में अग्रणी बन गया है?

· A) अमेरिका · B) जापान · C) जर्मनी · D) चीन · E) भारत

Que.26: ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (TRIFED) ने स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए एक डिजिटल अभियान को बढ़ावा देने हेतु एक डिजिटल संचार रणनीति विकसित करने के लिए किस संगठन के साथ सहयोग किया है?

· A) डब्ल्यूटीओ · B) डब्ल्यूएचओ · C) यूनिसेफ · D) यूएनडीपी · E) यूएनईपी

Que.27: भारतीय-अमेरिकी, ब्रह्म कंचिबोटला का कोरोनोवायरस के कारण निधन हो गया, वह एक अनुभवी _______ थे।

· A) चिकित्सक · B) व्यवसायी · C) आईटी प्रोफेशनल · D) पत्रकार · E) वैज्ञानिक

Que.28: निम्न में से किस क्रिकेटर को विजडन द्वारा दुनिया में अग्रणी क्रिकेटर 2020 के रूप में नामित किया गया है?

· A) विराट कोहली · B) रोहित शर्मा · C) बेन स्टोक्स · D) स्टीव स्मिथ · E) आरोन फिंच </