top of page

Current Affairs July 2020 in Hindi

Updated: Mar 4, 2022



प्रश्न.1- भारत के 2018 एशियाई खेलों में किस देश के अयोग्य घोषित होने के बाद मिश्रित रिले पदक को स्वर्ण में अपग्रेड किया गया?

a) अफगानिस्तान

b) बहरीन

c) ओमान

d) यूएई

e) कतर

प्रश्न.2- किस भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने “वेली बैंड” के रूप में एक पहनने योग्य हैंड बैंड को विकसित किया है, जो सोशल डिस्टेंशिग बनाए रखने में मदद करता है?

a) आईआईएम कोझीकोड

b) आईआईएम कोलकाता

c) आईआईएम लखनऊ

d) आईआईएम अहमदाबाद

e) आईआईएम इंदौर

प्रश्न.3- 2021 टोक्यो ओलंपिक के बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण की मेजबानी कौन-सा राज्य करेगा?

a) ओडिशा

b) पंजाब

c) हरियाणा

d) गुजरात

e) कर्नाटक

प्रश्न.4- ब्रिटेन स्थित कम्पेरिटेक द्वारा दुनिया के सबसे अधिक सर्विलांस वाले शहरों में किए गए एक सर्वेक्षण में स्थापित सीसीटीवी सर्विलांस कैमरों की संख्या के साथ शीर्ष 20 शहरों की सूची में किस भारतीय शहर को 16वां स्थान मिला है?

a) नई दिल्ली

b) बेंगलुरु

c) मुबंई

d) हैदराबाद

e) इंदौर

प्रश्न.5- हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (WHD) का विषय क्या है?

a) इमिलनेशन द साइलेंट किलर

b) इलिमनेट हेपेटाइटिस

c) हेपेटाइटिस-मुक्त भविष्य

d) प्रिवेन्शन ऑफ वायरल हेपेटाइटिस, एक्ट नॉउ

e) हेपेटाइटिस को रोकने हेतु अधिक प्रयास किए जाने चाहिए

प्रश्न.6- भारत ने किस पड़ोसी देश को अपनी पड़ोसी नीति को बढ़ावा देने हेतु 10 रेलवे लोकोमोटिव सौंपे?

a) नेपाल

b) बांग्लादेश

c) भूटान

d) म्यांमार

e) अफगानिस्तान

प्रश्न.7- भारतीय मानक ब्यूरो के मोबाइल ऐप “बीआईएस-केयर” लॉन्च किया गया है, जिसका उपयोग उपभोक्ता, आईएसआई और हॉलमार्क गुणवत्ता प्रमाणित उत्पादों की प्रमाणिकता की जाँच के लिए कर सकते हैं, बीआईएस किस मंत्रालय के तहत काम कर रहा है?

a) उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय

b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

c) कारपोरेट मामलों का मंत्रालय

d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

e) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

प्रश्न.8- तीन सौ साल पुराने काली मंदिर का पुनर्निर्माण किस देश में भारत के सहयोग से किया जा रहा है?

a) नेपाल

b) पाकिस्तान

c) बांग्लादेश

d) यूएई

e) बहरीन

प्रश्न.9- निम्नलिखित में से किस संस्थान ने देश में इनोवेटर्स एवं स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने वाली एक अभिनव प्रतियोगिता एवं ओपन चैलेंज “डेयर टू ड्रीम” लॉन्च किया है?

a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे

b) रक्षा अनुसंधान विकास संगठन

c) भारतीय जनसंचार संस्थान

d) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु

e) नीति आयोग

प्रश्न.10- “द इंडिया वेः स्ट्रेटेजीज फॉर ए अनसोल्ड वर्ल्ड” नामक पुस्तक को किसने लिखा है?

a) पी चिदंबरम

b) डॉ. एस जयशंकर

c) यशवंत सिन्हा

d) सलमान खुर्शीद

e) प्रणब मुखर्जी

प्रश्न.11- केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावेड़कर द्वारा जारी भारत के टाइगर सर्वे 2018 के अपडेट रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दुनिया में बाघों की आबादी का कितना प्रतिशत है?

a) 55 प्रतिशत

b) 60 प्रतिशत

c) 65 प्रतिशत

d) 70 प्रतिशत

e) 75 प्रतिशत

प्रश्न.12- ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स 2020 में भारत की रैंक क्या है?

a) तीसरा

b) चौथा

c) पांचवां

d) छठवां

e) सातवां

प्रश्न.13- रोज क्रिस्चियन ओस्सका रापोंडा को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का रूप में नियुक्त किया गया है?

a) घाना

b) गैबॉन

c) मोरक्को

d) तंजानिया

e) सेनेगल

प्रश्न.14- किस राज्य सरकार ने अक्षय ऊर्जा निर्यात नीति 2020 की घोषणा की है, जो भारत के अन्य राज्यों को बिजली की बिक्री की अनुमति देता है?

a) तमिलनाडु

b) झारखंड

c) आंन्ध्र प्रदेश

d) कर्नाटक

e) ओडिशा

प्रश्न.15- प्रसिद्ध व्यक्तित्व लालजी टंडन का हाल ही में निधन हो गया, वह भारत के किस राज्य के राज्यपाल थे?

a) राजस्थान

b) छत्तीसगढ़

c) हरियाणा

d) मध्य प्रदेश

e) गुजरात

प्रश्न.16- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ने छात्रों को उनके मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु मनोवैज्ञानिक समर्थन प्रदान करने के लिए कौन-सी पहल शुरू की है?

a) मनोदर्पण

b) निष्ठा

c) दीक्षा

d) प्रग्याता

e) आईजीओटी

प्रश्न.17- भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में किस देश की नौसेना के साथ एक अस्थायी अभ्यास ‘PASSEX’ किया?

a) यूनाइटेड किंगडम

b) ऑस्ट्रेलिया

c) यूएसए

d) इंडोनेशिया

e) यूएई

प्रश्न.18- तीन दिनों तक चलने वाला वायु सेना कमांडर सम्मेलन भारत के निम्नलिखित शहरों में से किस में आयोजित किया जाता है?

a) अंबाला

b) चंडीगढ़

c) जैसलमेर

d) नई दिल्ली

e) देहरादून

प्रश्न.19- SBI कार्ड के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) अश्विनी कुमार तिवारी

b) हरदयाल प्रसाद

c) हेमांग अमीन

d) जयंत कृष्ण

e) इंजेती श्रीनिवास

प्रश्न.20- किस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के सर्वांगीण विकास हेतु ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की है?

a) मध्य प्रदेश

b) बिहार

c) उत्तर प्रदेश

d) राजस्थान

e) पंजाब

प्रश्न.21- ‘मानवता के लिए गुलर्बेकियन पुरस्कार 2020’ से किसे सम्मानित किया गया है?

a) मलाला युसुफज़ई

b) ग्रेटा थनबर्ग

c) यारा शाहिदी