Current Affairs June 2020 in Hindi | करंट अफेयर्स जून 2020
top of page

Current Affairs June 2020 in Hindi

Updated: Mar 4, 2022


Que.1: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने किस देश पर मई 2021 तक व्यक्तिगत प्रतिबंध, यात्रा प्रतिबंध और हथियारों का प्रतिबंध लगा दिया है?

· A) उत्‍तर कोरिया · B) दक्षिण सूड़ान · C) सीरिया · D) इथियोपिया

Que.2: कौन 2020 के फोर्ब्स के शीर्ष 100 सबसे अधिक भुगतान पाने वाले एथलीटों में एकमात्र क्रिकेटर और एकमात्र भारतीय बन गए हैं?

· A) रोहित शर्मा · B) विराट कोहली · C) एम.एस धोनी · D) शिखर धवन

Que.3: भारत का सर्वोच्च खाद्य नियामक भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

· A) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय · B) खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय · C) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय · D) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

Que.4: उस क्रिकेटर का नाम बताएं जिसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिए BCCI द्वारा नामित किया गया है?

· A) रोहित शर्मा · B) विराट कोहली · C) एम.एस धोनी · D) शिखर धवन

Que.5: कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने कितनी खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा की है?

· A) 11 · B) 12 · C) 13 · D) 14

Que.6: केंद्र सरकार द्वारा सड़क विक्रेताओं को किफायती ऋण प्रदान करने हेतु कौन सी योजना शुरू की गई है?

· A) PM-SAMMANNidhi · B) PM-SAVNidhi · C) PM-LOKNidhi · D) PM-SURAKHSANidhi

Que.7: किस इकाई ने अल्ट्रा स्वच्छ नामक कीटाणुशोधन इकाई विकसित की है?

· A) रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) · B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) · C) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) · D) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

Que.8: किस इकाई ने डिस्कॉम की उनकी बिजली की आवश्‍यकताओं को पूरा करने में मदद करने हेतु रियल टाइम इलेक्ट्रिसिटी मार्केट (आरटीएम) लॉन्च किया है?

· A) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन · B) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) · C) भारतीय ऊर्जा विनिमय · D) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)

Que.9: निम्न में से किस संस्था ने कर्नाटक के लिए एंड-टू-एंड कोरोनावायरस ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म प्रदान किया है, जिसे COVID-19 के लिए कर्नाटक लिस्निंग डैशबोर्ड कहा जाता है?

· A) विप्रो · B) इन्‍फोसिस · C) नैसकॉम · D) टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसीज़ (TCS)

Que.10: प्रसिद्ध धावक बॉबी मोरो का हाल ही में निधन हो गया, वह किस देश से संबंधित थे?

· A) जमैका · B) घाना · C) मेक्सिको · D) अमेरिका

Que.11: किस राज्य सरकार ने अपशिष्ट विनिमय वेबसाइट शुरू की है?

· A) हिमाचल प्रदेश · B) उत्‍तराखंड · C) आंध्र प्रदेश · D) छत्‍तीसगढ़


Que.12: किस राज्य सरकार ने “प्लांट हेल्थ क्लिनिक” का उद्घाटन किया है?

· A) त्रिपुरा · B) उत्‍तराखंड · C) सिक्किम · D) मणिपुर

Que.13: किस यूरोपीय देश के साथ भारत ने ऊर्जा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

· A) जर्मनी · B) फ्रांस · C) डेनमार्क · D) स्विट्जरलैंड

Que.14: किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने COVID-19 के लिए कम लागत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित टेस्ट किट विकसित की है?

· A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली · B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास · C) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद · D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, धनबाद

Que.15: निम्न में से किस संस्था ने एक दुर्लभ-पृथ्वी-आधारित मैग्नेटोकैलोरिक सामग्री विकसित की है जिसे कैंसर के उपचार के लिए प्रभावी रूप से उपयोग किया जा सकता है?

· A) इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फ़ॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्‍यू मैट्रियल (ARCI), हैदराबाद · B) इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IASST), गुवाहाटी · C) श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST), तिरुवनंतपुरम · D) केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ

Que.16: येल विश्वविद्यालय द्वारा जारी द्विवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI सूचकांक 2020) के हाल ही में जारी 12वें संस्करण में भारत की रैंक क्या है?

· A) 168वां · B) 177वां · C) 172वां · D) 148वां

Que.17: किसे प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है?

· A) रुचिर शर्मा · B) राज चेट्टी · C) रतन लाल · D) प्रणब बर्धन

Que.18: किस आईटी कंपनी ने दुनिया भर के विश्वविद्यालय छात्रों के लिए, एक ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम 'समर ऑफ आइडियाज' पहल शुरू करने की घोषणा की है?

· A) विप्रो · B) इंफोसिस · C) टैक महिंद्रा · D) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

Que.19: किस राज्य सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों हेतु ‘पंचवटी योजना’ शुरू की है?

· A) मध्‍य प्रदेश · B) उत्‍तर प्रदेश · C) हिमाचल प्रदेश · D) हरियाणा

Que.20: किस राज्य सरकार ने राज्य के पर्यावरण मंत्रालय का नाम बदलकर 'पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय' करने का निर्णय लिया है?

· A) मध्‍य प्रदेश · B) महाराष्‍ट्र · C) हिमाचल प्रदेश · D) झारखंड

Que.21: लाइटवेट मुक्केबाजी चैंपियन ओलेसेंडर गॉव्ज़्डीक को "द नेल" के रूप में भी जाना जाता है, उन्होंने किस देश से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की?

· A) यूक्रेन · B) रूस · C) कजाखस्तान · D) उज़्बेकिस्तान

Que.22: किसे ‘मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्‍ट्रेलिया (OAM)’ के लिए चुना गया है?

· A) लिसा सिंह · B) बिनॉय कम्पमार्क · C) सुरेश राजन · D) एडम गिलक्रिस्ट ·

Que.23: किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया में एक अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो उपलब्धि या मेधावी सेवा के लिए एक सम्मान है?

· A) माइकल क्लार्क · B) स्टीव स्मिथ · C) शेन वार्न · D) एडम गिलक्रिस्ट

Que.24: संयुक्त राष्ट्र के ‘वर्ल्‍ड एल्‍डर अब्‍यूज़ अवेयरनेस डे 2020’ का विषय क्या है?

· A) Moving from Awareness to Action through Human Rights Based Approach · B) Understand and End Financial abuse of Older People: A)Human Rights Issue · C) Lifting Up Voices · D) Building strong support for elders

Que.25: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मैट पूवर का हाल ही में निधन हो गया, वह किस देश के लिए खेलते थे?

· A) न्‍यूजीलैंड · B) इंग्‍लैंड · C) दक्षिण अफ्रीका · D) ऑस्‍ट्रेलिया

Que.26: किस राज्य सरकार ने राज्य में बाल श्रमिकों को शिक्षित करने के लिए ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ शुरू की है?

· A) मध्‍य प्रदेश · B) उत्‍तर प्रदेश · C) झारखंड · D) राजस्‍थान

Que.27: वयोवृद्ध कवि और स्वतंत्रता सेनानी आनंद मोहन जुत्शी का हाल ही में निधन हो गया, वह किस भाषा के कवि थे?

· A) मराठी · B) हिन्‍दी · C) उर्दू · D) बंग्‍ला

Que.28: तथ्य आधारित सटीक जानकारी के साथ COVID-19 के बारे में गलत सूचना के प्रसार को रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र ने कौन सी पहल शुरू की है?

· A) सेन्सिटिव (Sensitive) · B) वेरफाइड (Verified) · C) बून (Boon) · D) फैक्‍ट चैक (Fact Check)

Que.29: दादाभाई नौरोजी की जीवनी "भारतीय राष्ट्रवाद के अग्रणी नौरोजी" (Naoroji Pioneer of Indian Nationalism) नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

· A) दिनयर पटेल · B) कादम्‍बरी मुरली · C) वी. कृष्णास्वामी · D) सुशील धोशी

Que.30: इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) द्वारा संकलित वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2020 में भारत का रैंक क्या है?

· A) 28वां · B) 34वां · C) 43वां · D) 48वां


17 views0 comments

Recent Posts

See All

Current Affairs July 2020 in Hindi

प्रश्न.1- भारत के 2018 एशियाई खेलों में किस देश के अयोग्य घोषित होने के बाद मिश्रित रिले पदक को स्वर्ण में अपग्रेड किया गया? a) अफगानिस्तान b) बहरीन c) ओमान d) यूएई e) कतर प्रश्न.2- किस भारतीय प्रबंधन

Current Affairs May 2020

Que.1: किस फिनटेक स्टार्टअप ने लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) और स्टार्टअप के लिए नवीन भुगतान समाधान शुरू करने के लिए भुगतान प्रौद्योगिकी प्रमुख "वीज़ा" के साथ भागीदारी की है? · A)पेटीएम · B)जैग्‍गल ·

Current Affairs April 2020

Que.1:किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के कानूनी सेवा प्राधिकरण ने उन वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने और उनकी सुविध हेतु जो अकेले रहते हैं और बाहर जाने में असमर्थ हैं के लिए ‘सर्व-द-सीनियर्स इनिशिएटिव’ के त

bottom of page