top of page
Writer's pictureRajesh Singh

Current Affairs June 2020 in Hindi

Updated: Mar 4, 2022


Que.1: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने किस देश पर मई 2021 तक व्यक्तिगत प्रतिबंध, यात्रा प्रतिबंध और हथियारों का प्रतिबंध लगा दिया है?

· A) उत्‍तर कोरिया · B) दक्षिण सूड़ान · C) सीरिया · D) इथियोपिया

Que.2: कौन 2020 के फोर्ब्स के शीर्ष 100 सबसे अधिक भुगतान पाने वाले एथलीटों में एकमात्र क्रिकेटर और एकमात्र भारतीय बन गए हैं?

· A) रोहित शर्मा · B) विराट कोहली · C) एम.एस धोनी · D) शिखर धवन

Que.3: भारत का सर्वोच्च खाद्य नियामक भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

· A) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय · B) खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय · C) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय · D) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

Que.4: उस क्रिकेटर का नाम बताएं जिसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिए BCCI द्वारा नामित किया गया है?

· A) रोहित शर्मा · B) विराट कोहली · C) एम.एस धोनी · D) शिखर धवन

Que.5: कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने कितनी खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा की है?

· A) 11 · B) 12 · C) 13 · D) 14

Que.6: केंद्र सरकार द्वारा सड़क विक्रेताओं को किफायती ऋण प्रदान करने हेतु कौन सी योजना शुरू की गई है?

· A) PM-SAMMANNidhi · B) PM-SAVNidhi · C) PM-LOKNidhi · D) PM-SURAKHSANidhi

Que.7: किस इकाई ने अल्ट्रा स्वच्छ नामक कीटाणुशोधन इकाई विकसित की है?

· A) रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) · B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) · C) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) · D) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

Que.8: किस इकाई ने डिस्कॉम की उनकी बिजली की आवश्‍यकताओं को पूरा करने में मदद करने हेतु रियल टाइम इलेक्ट्रिसिटी मार्केट (आरटीएम) लॉन्च किया है?

· A) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन · B) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) · C) भारतीय ऊर्जा विनिमय · D) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)

Que.9: निम्न में से किस संस्था ने कर्नाटक के लिए एंड-टू-एंड कोरोनावायरस ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म प्रदान किया है, जिसे COVID-19 के लिए कर्नाटक लिस्निंग डैशबोर्ड कहा जाता है?

· A) विप्रो · B) इन्‍फोसिस · C) नैसकॉम · D) टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसीज़ (TCS)

Que.10: प्रसिद्ध धावक बॉबी मोरो का हाल ही में निधन हो गया, वह किस देश से संबंधित थे?

· A) जमैका · B) घाना · C) मेक्सिको · D) अमेरिका

Que.11: किस राज्य सरकार ने अपशिष्ट विनिमय वेबसाइट शुरू की है?

· A) हिमाचल प्रदेश · B) उत्‍तराखंड · C) आंध्र प्रदेश · D) छत्‍तीसगढ़


Que.12: किस राज्य सरकार ने “प्लांट हेल्थ क्लिनिक” का उद्घाटन किया है?

· A) त्रिपुरा · B) उत्‍तराखंड · C) सिक्किम · D) मणिपुर

Que.13: किस यूरोपीय देश के साथ भारत ने ऊर्जा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

· A) जर्मनी · B) फ्रांस · C) डेनमार्क · D) स्विट्जरलैंड

Que.14: किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने COVID-19 के लिए कम लागत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित टेस्ट किट विकसित की है?

· A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली · B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास · C) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद · D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, धनबाद

Que.15: निम्न में से किस संस्था ने एक दुर्लभ-पृथ्वी-आधारित मैग्नेटोकैलोरिक सामग्री विकसित की है जिसे कैंसर के उपचार के लिए प्रभावी रूप से उपयोग किया जा सकता है?

· A) इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फ़ॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्‍यू मैट्रियल (ARCI), हैदराबाद · B) इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IASST), गुवाहाटी · C) श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST), तिरुवनंतपुरम · D) केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ

Que.16: येल विश्वविद्यालय द्वारा जारी द्विवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI सूचकांक 2020) के हाल ही में जारी 12वें संस्करण में भारत की रैंक क्या है?

· A) 168वां · B) 177वां · C) 172वां · D) 148वां

Que.17: किसे प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है?

· A) रुचिर शर्मा · B) राज चेट्टी · C) रतन लाल · D) प्रणब बर्धन

Que.18: किस आईटी कंपनी ने दुनिया भर के विश्वविद्यालय छात्रों के लिए, एक ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम 'समर ऑफ आइडियाज' पहल शुरू करने की घोषणा की है?

· A) विप्रो · B) इंफोसिस · C) टैक महिंद्रा · D) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

Que.19: किस राज्य सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों हेतु ‘पंचवटी योजना’ शुरू की है?

· A) मध्‍य प्रदेश · B) उत्‍तर प्रदेश · C) हिमाचल प्रदेश · D) हरियाणा

Que.20: किस राज्य सरकार ने राज्य के पर्यावरण मंत्रालय का नाम बदलकर 'पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय' करने का निर्णय लिया है?

· A) मध्‍य प्रदेश · B) महाराष्‍ट्र · C) हिमाचल प्रदेश · D) झारखंड

Que.21: लाइटवेट मुक्केबाजी चैंपियन ओलेसेंडर गॉव्ज़्डीक को "द नेल" के रूप में भी जाना जाता है, उन्होंने किस देश से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की?

· A) यूक्रेन · B) रूस · C) कजाखस्तान · D) उज़्बेकिस्तान

Que.22: किसे ‘मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्‍ट्रेलिया (OAM)’ के लिए चुना गया है?

· A) लिसा सिंह · B) बिनॉय कम्पमार्क · C) सुरेश राजन · D) एडम गिलक्रिस्ट ·

Que.23: किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया में एक अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो उपलब्धि या मेधावी सेवा के लिए एक सम्मान है?

· A) माइकल क्लार्क · B) स्टीव स्मिथ · C) शेन वार्न · D) एडम गिलक्रिस्ट

Que.24: संयुक्त राष्ट्र के ‘वर्ल्‍ड एल्‍डर अब्‍यूज़ अवेयरनेस डे 2020’ का विषय क्या है?

· A) Moving from Awareness to Action through Human Rights Based Approach · B) Understand and End Financial abuse of Older People: A)Human Rights Issue · C) Lifting Up Voices · D) Building strong support for elders

Que.25: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मैट पूवर का हाल ही में निधन हो गया, वह किस देश के लिए खेलते थे?

· A) न्‍यूजीलैंड · B) इंग्‍लैंड · C) दक्षिण अफ्रीका · D) ऑस्‍ट्रेलिया

Que.26: किस राज्य सरकार ने राज्य में बाल श्रमिकों को शिक्षित करने के लिए ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ शुरू की है?

· A) मध्‍य प्रदेश · B) उत्‍तर प्रदेश · C) झारखंड · D) राजस्‍थान

Que.27: वयोवृद्ध कवि और स्वतंत्रता सेनानी आनंद मोहन जुत्शी का हाल ही में निधन हो गया, वह किस भाषा के कवि थे?

· A) मराठी · B) हिन्‍दी · C) उर्दू · D) बंग्‍ला

Que.28: तथ्य आधारित सटीक जानकारी के साथ COVID-19 के बारे में गलत सूचना के प्रसार को रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र ने कौन सी पहल शुरू की है?

· A) सेन्सिटिव (Sensitive) · B) वेरफाइड (Verified) · C) बून (Boon) · D) फैक्‍ट चैक (Fact Check)

Que.29: दादाभाई नौरोजी की जीवनी "भारतीय राष्ट्रवाद के अग्रणी नौरोजी" (Naoroji Pioneer of Indian Nationalism) नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

· A) दिनयर पटेल · B) कादम्‍बरी मुरली · C) वी. कृष्णास्वामी · D) सुशील धोशी

Que.30: इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) द्वारा संकलित वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2020 में भारत का रैंक क्या है?

· A) 28वां · B) 34वां · C) 43वां · D) 48वां


17 views0 comments

Recent Posts

See All

Current Affairs July 2020 in Hindi

प्रश्न.1- भारत के 2018 एशियाई खेलों में किस देश के अयोग्य घोषित होने के बाद मिश्रित रिले पदक को स्वर्ण में अपग्रेड किया गया? a)...

Current Affairs May 2020

Que.1: किस फिनटेक स्टार्टअप ने लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) और स्टार्टअप के लिए नवीन भुगतान समाधान शुरू करने के लिए भुगतान प्रौद्योगिकी...

Current Affairs April 2020

Que.1:किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के कानूनी सेवा प्राधिकरण ने उन वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने और उनकी सुविध हेतु जो अकेले रहते हैं और...

Comentários


bottom of page